लेह: निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक लद्दाख लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफ लद्दाख लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों से आगे हैं।
आधिकारिक रुझानों के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे तक हनीफ को मिले 8,906 वोटों के मुकाबले कांग्रेस उम्मीदवार सेंिरग नामग्याल को 3,200 वोट और भाजपा के ताशी ग्यालसन को 2,724 वोट मिले।
भाजपा ने 2014 के आम चुनावों में यह सीट जीती थी और 2019 में इसे बरकरार रखा था। कांग्रेस ने यह सीट सबसे अधिक छह बार जीती है।