Loksabha Election Result 2024 : केरल की हॉट सीट तिरुवनंतपुरम के नतीजे आ गए हैं. तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने लगातार चौथी जीत हासिल की. उन्होंने इस सीट से कड़े मुकाबले में मोदी सरकार में मंत्री राजीव चंद्रशेखर को हराया.
शशि थरूर ने जीत के बाद कहा, “भाजपा को बहुत मजबूत संदेश मिला है कि केरल में सांप्रदायिक कैंपेन नहीं चलेगी. मैं पूरे भारत में कैंपेन के दौरान जमीनी स्तर पर जो देखा था, मैंने पहले ही कहा था कि एग्जिट पोल उसके अनुरूप नहीं हैं. कैंपेन के दौरान हमने जो देखा था उसी के आस-पास नतीजे आज हमें मिल रहे हैं.”