नीतीश कुमार को इंडिया की ओर से PM पद का ऑफर…कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा की प्रतिक्रिया,कहा-…

0
238
नीतीश कुमार को इंडिया की ओर से PM पद का ऑफर...कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा की प्रतिक्रिया,कहा-...

नई दिल्ली : जेडीयू के इंडिया गठबंधन द्वारा नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिए जाने वाले बयान पर कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि वे कुछ भी कह सकते हैं क्योंकि उनका दोबारा मन बन रहा होगा कि वे वापस आ जाए. ऐसी राजनीति हमें नहीं चाहिए. हमारे पास और भी नेता हैं और अगर उनका मानना है तो उन्हें इंडिया गठबंधन में आना चाहिए और देशहित की बात करनी चाहिए.

बता दें कि जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी की तरफ से दावा किया गया था कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया है. लेकिन जेडीयू ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया और नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन किया. जो सारी अफवाहें उनके द्वारा फैलाई गई थी उनका समाप्न हो गया.

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली : शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट 40 फुटा रोड पर भीषण आग, चार मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक..कई LPG सिलेंडर में ब्लास्ट

केसी त्यागी ने आगे कहा कि जो इंडिया गठबंधन के नेता क्नवीनर बनाने के लिए तैयार नहीं थे उसे प्रधानमंत्री का पद ऑफर किया जा रहा था. नेताओं और नाम और उनकी बातचीत फोनों में बंद है. लिहाजा किसी नेता ने नाम जानना चाहा या खंडन करना चाहा तो हमारे पास सारे सबूत है. वे खुलमखुला नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को ऑफर दे रहे है. वहीं केसी त्यागी से नामों को सार्वजनिक करने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के नेताओं के नाम सार्वजनिक नही करेंगे क्योंकि राजनीतिक कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है.

इसे भी पढ़ें :संस्कृत मंडलम की परीक्षा में गंभीर अनियमितता उजागर : कांग्रेस

वहीं कंगना रनौत को सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की घटना पर भी कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा जांच के दौरान अगर कोई किसी को थप्पड़ मारता है तो मैं इसका समर्थन नहीं करता. ऐसा नहीं होना चाहिए. लेकिन बाद में कंगना रनौत ने पूरे पंजाब को आतंकवादी कह दिया. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जो बोले सोचकर बोलें. इस देश को आजादी दिलाने के लिए हम पंजाबियों ने अपना खून बहाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here