कोरिया : दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को

0
118

कोरिया 14 जून 2024 : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2024 को दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मिनी स्टेडियम शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर बैकुण्ठपुर में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्यों का दायित्व सौंपा है।

उन्होंने कार्य दायित्व सौंपे गये अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 18 जून को समय सीमा की बैठक में सौंपे के कार्यों के प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here