spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: मुश्किलें दूर नहीं हो सकी बस स्टैंड की, लोग परेशान...

Chhattisgarh: मुश्किलें दूर नहीं हो सकी बस स्टैंड की, लोग परेशान…

कोरबा: जिले के कटघोरा कस्बे में स्थित बस स्टैंड से जुड़ी हुई मुश्किलें दूर नहीं हो सकी है। कई प्रकार की समस्या यहां बनी हुई है, जिसके कारण वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। नगर पालिका को जानकारी दिए जाने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

बस स्टैंड प्रतीक्षालय किसी प्रकार से उपयोगी बन सका है लेकिन इससे लगकर नगर पालिका द्वारा बनाए गए व्यवसायिक काम्प्लेक्स की बदहाली हर किसी को परेशान कर रही है। यहां-वहां छत से लेकर रोड की रॉड्स उखड़ रही है। इनके चलते अनहोनी का डर बना हुआ है।

इस तरफ मीडिया के जरिए नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी का नतीजा है कि समस्याग्रस्त इस क्षेत्र को मुक्ति नहीं मिल सकी है। लोगों ने बताया कि बस स्टैंड काम्प्लेक्स के उपरी छज्जे में भी परेशानियां हैं और आसन्न बरसात में यह और अधिक मुसीबत बढ़ा सकती है। पिछले एक वर्ष से समस्या को हल करने के लिए बार-बार कहा जाता रहा है कि इस ओर जरूरी कार्रवाई करना उचित नहीं समझा गया।

दुकानों को फैलाने से हर रोज यहां जाम की स्थिति

बताया गया कि कटघोरा बस स्टैंड क्षेत्र में सडक़ किनारे दुकानों के पोस्टर से लेकर सामानों को अनाधिकृत रूप से फैलाए जाने के कारण अजीब स्थिति निर्मित हो रही है। सडक़ के सकरा हो जाने से यहां हर दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

ऐसे में कई मौकों पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की गई। लेकिन समस्या है कि अपने स्थान पर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि या तो मौके से बेजा दखल का हटाने की कार्यवाही हो या फिर सुबह से रात तक पुलिस की ड्यूटी सुनिश्चित कराई जाए। ऐसा होने पर ही समस्या नियंत्रित हो सकेगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img