Mumbai: आमिर खान ने खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, इतने करोड़ है कीमत…

0
325

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) रियल एस्टेट में काफी निवेश करते रहते हैं. वहीं अब आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके पाल हिल में एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदा है. जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पाली हिल के बेला विस्ता बिल्डिंग में एक्टर ने एक अपार्टमेंट खरीदा है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अपार्टमेंट की कीमत 9 करोड़ 75 लाख रुपए है. 25 जून को 1,027 स्क्वायर फीट में फैले आमिर खान (Aamir Khan) के इस अपार्ट्मेंट की डील फाइनल हुई, जिसके लिए आमिर खान ने 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 58.5 लाख की स्टांप ड्यूटी चुकाई है.

बता दें कि बेला विस्ता अपार्टमेंट्स और मरिना अपार्टमेंट्स में पहले से ही आमिर खान (Aamir Khan) के पास कई प्रॉपर्टीज हैं. इसके अलावा बांद्रा में समंदर किनारे भी आमिर खान (Aamir Khan) का आलीशान घर है, जो 5 हजार स्क्वायर में फैला हुआ है. साल 2013 में उन्हेंने पंचगनी में 7 करोड़ रुपए में एक फार्महाउस खरीदा था, जो दो एकड़ में फैला हुआ है.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है. इसके अलावा वह फिल्म ‘एक दिन’ और ‘लाहौर 1947’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here