Raipur: अब पांच सौ रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर…

0
531

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर लगातार सरकार काम कर रही हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की विष्णु सरकार अब लोगों को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने जा रही है. इसका संकेत भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दे दिया हैं.

सीएम साय ने कहा मोदी की गारंटी मतलब पूरी होने की गारंटी. एक तरफ सरकार जनता से किए वादों को पूरा कर रही है. नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव के ठीक पहले बीजेपी अब गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने जा रही हैं. इसके अलावा जो मोदी की गारंटी में सरकार ने वादा किया है, उसको पूरा करने की बात कह रही है. इसके अलावा भी भूमिहीन को 10 हजार देगी.

उसके लिए बजट में 500 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पूरा करने सरकार लगातार काम कर रही है. मंचों के माध्यम से इस बात का भी जिक्र किया जा रहा है कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी. सरकार अब तक कई गारंटी पुरी की जा चुकी है. वही सरकार गैस सिलेंडर को लेकर किए वादों को पूरा करने की ओर अग्रसर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here