कोरबा: दृढ़ निश्चय और सच्ची लगन होने पर सफलता बहुत दूर नहीं होती। कोरबा के आदित्य मोदी ने इसे सच कर दिखाया। वे सीए के फाइनल एग्जाम में सफल हुए हैं। देश में अंडर 50 रैंक पाने के साथ उन्होंने गौरव बढ़ाया है।
वासन चाल कोरबा निवासी स्व. श्री बजरंग प्रसाद मोदी (बंटू मोदी) के पुत्र आदित्य मोदी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट के प्रथम प्रयास में ही फाउंडेशन, इंटरमिडियेट और अब फाइनल में 600 में 424 अंक प्राप्त किया।
उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 41वीं आई है। वे इस मामले में भाग्यशाली रहे और दूसरों के लिए प्रेरणाश्रोत। पिता के स्वर्गवास के बाद परिवार के सामने आगे बढऩे के लिए कठिन परिस्थितियां थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई पर न केवल ध्यान दिया बल्कि पारिवारिक दायित्वों को भी पूरी जिम्मेदारी से लिया।
माता श्रीमती लक्ष्मी मेोदी और बड़ी बहन आर्किटेक्ट + इंटिरियर डिजाइनर मुस्कान मोदी के साथ घर पर ही रहकर कठिन परिश्रम किया। परिजनों के प्रोत्साहन और उनके आशीर्वाद से उसे यह सफलता मिली।