spot_img
HomeBreakingबालोद जिले में नेशनल लोक अदालत सफलतापूर्वक संपन्न

बालोद जिले में नेशनल लोक अदालत सफलतापूर्वक संपन्न

रायपुर, 13 जुलाई 2024 : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुशार बालोद जिले के सभी न्यायालयो में नेशनल लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गए।

उल्लेखनीय है कि बालोद जिले में आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू शामिल हुए।

उन्होंने नेशनल लोक अदालत के कार्यों का अवलोकन किया। जिला एवं सत्र न्यायालय में स्थित परिवार न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक एवं स्पेशल कोर्ट आदि का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री साय 14 जुलाई को जशपुर का दौरा करेंगे

ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने इस संपूर्ण लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु निरंतर प्रयास करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से लगातार अधिक से अधिक मामलों को निराकृत किये जाने के लिए प्रेरित किया।

इसके अंतर्गत आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद एवं व्यवहार न्यायालय, राजस्व न्यायालयों में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। बालोद जिले में लोक अदालत में कुल लंबित प्रकरण 2096 रखे गये थे जिसमें कुल 1923 लंबित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से किया गया।

इस लोक अदालत में लंबित सिविल एवं दांडिक प्रकरण, प्री-लिटिगेशन के बैंक, विद्युत, जलकर, बीएसएनएल के तथा राजस्व न्यायालयों की खंडपीठ के समक्ष कुल 19231 प्रकरण रखा गया, जिसमें 19124 प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में आपसी सहमति व सुलह समझौता करने वालों पक्षकारों को प्रोत्साहन स्वरूप पौधा वितरण भी किया गया।

इसे भी पढ़ें :-सूरजपुर : ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पतरापाली में बच्चों ने किया वृक्षारोपण

जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद के अवलोकन के दौरान न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू ने जिला अभिलेखागार तथा जिला न्यायालय में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, पुस्तकालय, प्रतीक्षा कक्ष आदि का निरीक्षण कर वहाँ के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

जस्टिस साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में संयुक्त जिला कार्यालय के समीप आदमाबाद में जिला न्यायालय के निर्माण हेतु तैयार किए गए नक्शा का भी अवलोकन किया। न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू ने जिला अधिवक्ता संघ द्वारा उनके सम्मान में जिला न्यायालय के अधिवक्ता कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में भी शामिल हुए।

नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर में आये पक्षकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में स्वास्थ्य विभाग तथा बैंकर्स के द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था। लगाए गए स्टॉल में महिला समूह के द्वारा घरेलु उद्योगों का प्रदर्शनी भी लगाया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्याम लाल नवरत्न, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय साहू, सहित अन्य न्यायाधीश, अधिवक्ताओं एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img