रायपुर: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की योजना महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है। कांग्रेस ने पहले तो ये आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद ये योजना बंद हो गई और अब सत्ता गांव कर बैठे कांग्रेस नेता बौखलाहट में ये दावा कर रहे हैं कि महतारी वंदन योजना की राशि कई महिलाओं को नहीं मिल रही है.
इतना ही नहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने सरकार से हितग्राहियों की सूची जारी करने की मांग कर डाली है। वहीं, शिव डहरिया के बयान पर मंत्री ओपी चौधरी ने करारा पलटवार किया है और उन्हें चुनौती दे डाली है.
मंत्री ओपी चौधरी ने शिव डहरिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने गांव आने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा, 70 लाख माता बहनों को हर माह 1000 मिलने पर भूपेश बघेल के पेट में दर्द हो रहा है.
उनके गांव में जाकर यदि हाथ खड़े कराएंगे तो कितनों का हाथ उठेगा. ये भूपेश बघेल खुद जाकर देख सकते हैं। हम गांवों में महिलाओं से राशि के बारे में पूछेंगे, राशि मिलने की बात पर महिलाएं हाथ उठाएंगी। 70 लाख महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपए मिल रहा है.
वहीं महतारी वंदन योजना को लेकर पूर्व मंत्री शिव कुमार डहेरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, जिन लोगों को महतारी वंदन की राशि जारी रही थी उनकी सूची सरकार को जारी करनी चाहिए.