Raipur: सावन का पवित्र मास आज प्रारंभ, शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी…

0
269

रायपुर: सावन का पवित्र मास प्रारंभ हो चुका है। वहीं आज सावन का पहला सोमवार है। सुबह से ही राजधानी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।

शिव भक्ता महादेव को जल व दूध से अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार कर रहे हैं। इसके साथ ही शिवालयों में विधिवत पूजा की जा रही है। भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।

वहीं कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ हो चुकी है। बता दें कि पहली सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है।

पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here