Big News: वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की…

0
119

नई दिल्ली: वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 की घोषणा करते हुए बताया कि युवाओं के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए की है। इसमें रोजगार, कुशलता और अगले 5 साल के लिए स्कीम के तहत ये घोषणा कर दी है।

उन्होंने बताया कि 13 लाख युवा रोजगार की ओर अग्रसर है, इसलिए सरकार बेहतर माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। फिलहाल उन्होंने 2 लाख करोड़ का एक पूरा ऑउटले बताया है। इसके साथ उन्होंने घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख करोड़ की घोषणा कर दी है।

बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। भारत में महंगाई कंट्रोल में है। इसके साथ उन्होंने कहा बजट के जरिए रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया।

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार प्रधान मंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के लिए तीन योजनाएं लागू करेगी। ये ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगे और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान और कर्मचारियों और नियोक्ताओं को समर्थन पर ध्यान केंद्रित करेंगे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here