अम्बिकापुर : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु 05 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

0
131
अम्बिकापुर : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु 05 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

अम्बिकापुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 अंतर्गत विभिन्न कारणों से रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति हेतु 05 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 में आंगनबाड़ी केंद्र करजी कटईपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के 01 रिक्त पद पर भर्ती की जानी है। जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 एवं जनपद कार्यालय अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है।

नियुक्ति की विस्तृत शर्तें एवं अहर्ताएं सूचना फलक पर देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकतीं हैं। वे अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here