सुकमा : भारतीय वायु सेना हेतु आवेदन 28 जुलाई तक

0
137
सुकमा : भारतीय वायु सेना हेतु आवेदन 28 जुलाई तक

सुकमा, 24 जुलाई 2024 : भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 निर्धारित है।

कम्प्युटर परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होगी। अग्निवीर वायु हेतु अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 03 जुलाई 2004 और 03 जनवरी 2008 (दोनों तिथियों सम्मिलित) के मध्य हुआ हो। आवेदक केन्द्रीय, केन्द्रशासित, राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमिडिएट 10$2 अथवा समकक्ष परीक्षा में कुल योग का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक एवं अग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हो।

पुरुष आवेदकों की न्युनतम ऊंचाई 152.5 सेंटीमीटर एवं महिला आवेदकों की न्युनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। आवेदक का वजन, ऊंचाई एवं उम्र के अनुरूप होना आवश्यक है। पुरूष आवेदकों हेतु सीना 77 सेंटीमीटर तथा 5 सेंटीमीटर का विस्तार आवश्यक है। महिला आवेदकों हेतु सीना, शारीरिक बनावट के अनुरूप तथा 5 सेंटीमीटर का विस्तार आवश्यक है।

अग्निवीराय हेतु पंजीयन के लिए आवेदक स्वयं अथवा किसी भी च्वाईस सेंटर के माध्यम से ीजजचेरू//ंहदपचंजीअंलन.बकंब.पद पर जाकर पंजीयन किया जा सकता है। इसके अलावा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, सुकमा में भी पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here