पिथौरा: देवधारा देवपुर से सिरपुर कावर यात्रा में कांवर लेकर जा रहे पिथौरा जनपद ग्राम बरेकेल खुर्द निवासी सिद्धेश्वर यादव 22 वर्ष का सिघुपाली के पास ट्रक से दुर्घटना में घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बोल बम कावरिया संघ मुक्तिधाम सेवा समिति सहित पिथौरावासियों ने कहा कि दुखी परिवार के साथ दुख में सहभागी है। मृतक कावरिया सिद्धेश्वर यादव के प्रति अपनी संवेदनाओं सहित श्रद्धांजलि व्यक्त किये।
समिति द्वारा आधी रात को ना चलने की हिदायतें दी जाती है पर कांवड़िये नहीं सुनते जिसकी परिणति दुःखद घटनाओं के रुप में हो जाती है। 5 बजे के बाद सुबह निकलने की हिदायत दी जाती है पर यह जत्था आधी रात निकल गया। सिद्धेश्वर यादव 22 वर्ष (पिता ललित यादव) की मौत पर क्षेत्रवासी गमगीन है।








