गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार जिले में संकुल स्तर पर पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन शासकीय हाईस्कूल रूमगा में किया गया. इस बैठक की सफलता व निगरानी हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा आदेश जारी कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी
आपको बता दें कि जिले के सभी 92 संकुलों में पीटीएम बैठक का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें संकुल स्तर के सभी प्रमुख शिक्षकों की उपस्थिति के साथ छात्र छात्राओं के अभिभावकों को कार्यक्रम में शामिल होना पूर्व निर्धारित था।सर्वप्रथम कार्यक्रम के पूर्व में डाइट प्राचार्य जे.पी.पुष्प व सभी शिक्षकों ने एक पेड़ मां के नाम स्कूल परिसर में पौधारोपण किया और पौधे की सुरक्षा व देखभाल करने हेतु सभी छात्र छात्राओं को एक एक पौधा गोद लेने हेतु जिम्मेदारी प्रदान की गई।
वहीं संकुल स्तर के सभी विद्यालयों से बच्चों ने राखी बनाओ कार्यक्रम एवं टीएलएम प्रदर्शनी में भाग लेकर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान किये जिन्हें कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र वितरण कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया।
डाइट प्राचार्य व उनकी टीम की सहभागिता व मार्गदर्शन में डाइट के छात्र छात्राओं ने नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति पालकों को जागरूक कर कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन करते हुए शिक्षा की अलख जगाया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में पालकों द्वारा माँ सरस्वती जी की छाया प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं बालिकाओं द्वारा राज्यकीय गीत प्रस्तुत किया गया तदुपरांत मंचस्थ अतिथियों को पुष्पगुच्छ बूके भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य समग्र शिक्षा असिस्टेंट डायरेक्टर सीमा गौरहा, डाइट प्राचार्य जे.पी.पुष्प,सहायक प्राध्यापक शांति पेंद्रो,बीईओ मरवाही दिलीप कुमार पटेल,वरिष्ठ व्याख्याता बी.के.सोनी,माइनिंग अधिकारी राजू यादव, संगीता सोनी,विजय कुमार वर्मा,सुनीता लकरा,संस्था प्राचार्य रोत्तम लाल पाव,विकासखंड समन्वयक अजय राय,स्वप्निल पवार,शांति ओट्टी, मोना गौतम, कविता दुबे जी मंचस्थ थे।