Chhattisgarh: यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे दोनों वाहन…

0
198

कोरबा: नेशनल हाईवे 130 में यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 20 फीट गहरी खाई में गिरे दोनों वाहन, कई यात्री घायल,मची चीख पुकार ,बस में फंसी युवती को गैस कटर से बस काटकर किया जा रहा रेस्क्यू..

कोरबा । शासन के सुध नहीं लेने की वजह से तकनीकी मानकों के विपरीत बना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 कटघोरा अम्बिकापुर जानलेवा बना हुआ है। गुरुवार को जिले में फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। तारा घाटी के पास मोरगा चौकी क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर वाहन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई।इस हादसे के बाद दोनों वाहन 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है।कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं बस में एक युवती फंसी हुई है, जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है

जानकारी के अनुसार, तारा घाटी के पास 35 यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। खाई में गिरने के बाद ट्रेलर वाहन बस के ऊपर गिर गया, जिससे कई यात्री बस के अंदर फंस गए।

घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। हादसे में 12 लोगो को चोंटे आई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं बस के अंदर एक युवती फंसी हुई है, जिसे बाहर निकालने के लिए गैस कटर और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और युवती को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here