BIG NEWS: सचिन तेंदुलकर ने विनेश के सपोर्ट में आकर कहा- सिल्वर मेडल की पूरी हकदार हैं…

0
172

नई दिल्ली: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट के लिए पिछले कुछ दिन बहुत भारी रहे हैं. अब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी विनेश के सपोर्ट में उतर आए हैं.

याद दिला दें कि महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मैच से पूर्व विनेश का वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके चलते उन्हें पेरिस ओलंपिक्स से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. अब इस संबंध में सचिन ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि विनेश सिल्वर मेडल की पूरी हकदार हैं.

सचिन की नाराजगी

सचिन तेंदुलकर ने विनेश के सपोर्ट में आकर कहा, “हर खेल के नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए और कई बार उन पर दोबारा भी गौर किया जाना चाहिए. विनेश फोगाट ने बिना कोई बेईमानी करे फाइनल में जगह बनाई थी. वजन के कारण हुआ उनका डिसक्वालीफिकेशन फाइनल मुकाबले से पहले आया है, ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें सिल्वर मेडल ना दिया जाना सरासर बेईमानी होगी और ऐसे नियमों का कोई तुक नहीं बनता.”

विनेश फोगाट ने पहले ही राउंड में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन को हराकर सबको स्तब्ध कर दिया था. उसके बाद उन्होंने क्वार्टरफाइनल और फाइनल में भी बिना कोई बेईमानी करे मुकाबला जीता था. ऐसे में भला उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल क्यों ना दिया जाए. नियमानुसार उन्हें फाइनल में दोबारा लड़ने की अनुमति नहीं मिली, लेकिन सिल्वर मेडल से भी उन्हें वंचित रखना पूर्णतः नाइंसाफी नजर आती है.

ऐसे नियमों का कोई तुक नहीं

सचिन तेंदुलकर ने अपनी स्टेटमेंट में यह भी बताया कि यदि कोई एथलीट ड्रग लेकर या बेईमानी करता हुआ पकड़ा जाता है, तब उसे अयोग्य घोषित किया जाना होगा लेकिन विनेश के मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, “कोई एथलीट ड्रग लेकर या नीतिगत आधार पर बेईमानी करता हुआ पकड़ा जाता है, तब उसे डिसक्वालीफाई कर देना सही होगा. मगर विनेश ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को बिना किसी छल के हराया है, इसलिए वो सिल्वर मेडल की हकदार हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here