BIG NEWS: ठाणे में महिला से छेड़खानी, चार के खिलाफ मामला दर्ज…

0
141

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 19 साल की एक युवती से छेड़छाड़ करने और उसके भाई की पिटाई करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को भिवंडी इलाके में हुई। नारपोली पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक, सुंदर नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाली युवती कूड़ा बीनने का काम करती है और कथित वारदात के समय वह सरकारी नल से पानी भरने जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि युवती को सड़क पर अकेला देख आरोपी उसके पास पहुंचा और उसे झाड़ियों के पीछे ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर छेड़खानी की। उन्होंने बताया कि युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर घर भागी और अपने भाई को घटना की जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, युवती का भाई जब घटना पर विरोध जताने के लिए आरोपी के घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी और उसके परिजनों ने युवती के भाई के सिर पर लोहे की छड़ से वार भी किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी के मुताबिक, युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी, उसके पिता और दो भाइयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 115(2) (चोट पहुंचाना), 118(2) (खतरनाक हथियारों या उपायों से स्वेच्छा से चोट या गंभीर चोट पहुंचाना) और 3(5) (साझा मंशा से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here