Chhattisgarh: सेंट्रिंग खोलते वक्त छत से गिरे दो मजदूर, गंभीर रूप से घायल…

0
107

बिलासपुर: विद्यानगर में लेंटर का सेंट्रिंग खोलते वक्त दो मजदूर नीचे छत से गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि श्रमिकों के शरीर में रॉड भी गुस गया था, बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया है। वहीं डायल 112 व 108 मौके पर पहुँची कर घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि डायल 112 व 108 एंबुलेंस को फोन से सूचना दी गई की विद्यानगर में शिव मंदिर पानी टंकी के पास लेंटर में सेंटरिंग लगाने का कार्य चल रहा था।

इस दौरान ग्राम डढहा थाना चकरभाठा क्षेत्र के रहने वाले दो श्रमिक मुरली लोधी उम्र 36 साल और शत्रुघ्न उम्र 37 वर्ष सेंटरिंग के नीचे लगने वाला गुटका टूटने से सीधे नीचे छत में लगे राड में गिर गए, जिसकी वजह से मुरली लोधी के पीठ में रॉड घुस गया। इसके अलावा कमर व जंग में भी रॉड घुस गया था, जिसे बड़ी मस्कट के बाद कटर मसीन से काट कर बाहर निकला गया।

रॉड काटकर घायलों को निकाला

दूसरा आहत नाम शत्रुघ्न भी छत से सीधा नीचे लगे रॉड में गिरा, जिसके कमर व जंग में चार जगह रॉड घुस गया था। फिर रॉड को कटर मशीन से काट कर निकला गया, जिसकी वजह से दोनों मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल 112 व डायल 108 एम्बुलेंस के से सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों घायलों का इलाज जारी है।

ठेकेदार बिना सुरक्षा उपकरण के कराते हैं काम

इस घटना में एक बात साफ नजर आ रही है कि भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार बिना सुरक्षा उपकरण के ही गांव से आने वाले मजदूरों से कार्य करवाते हैं। जिसका परिणाम गांव के गरीब मजदूर व उनके परिवारों को भुगतना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here