रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे. 24 अगस्त को अमित शाह नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और पैरामिलिट्री फोर्स के डीजी के साथ नक्सलवाद पर एक बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक से नक्सलवाद के खिलाफ सरकार का अभियान और तेज होगा. इसके अलावा 25 अगस्त को गृहमंत्री शाह सहकारिता विभाग की बैठक भी लेंगे.