धमतरी : दावा-आपत्ति 13 सितम्बर तक

0
143
धमतरी : दावा-आपत्ति 13 सितम्बर तक

धमतरी 04 सितम्बर 2024 : एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सिंगपुर, घोटियादादर, केकराखोली, गोबरापठार, केंवराडीह, कोरगांव और मड़ेली में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए बीते दिनों आवेदन मंगाए गए थे।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन समिति द्वारा प्रथम मूल्यांकन कर मूल्यांकन पत्रक संबंधित ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत मगरलोड सहित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मगरलोड में चस्पा किया गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त मूल्यांकन पत्रक में जिस किसी आवेदिका को आपत्ति हो तो वे आगामी 13 सितम्बर तक परियोजना कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकतीं हैं। बताया गया है कि नियत तिथि के बाद मिले आपत्ति आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here