Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस में शामिल हुई रेसलर विनेश फोगाट को पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट टिकट सौंपा है. वहीं, गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मैदान में उतारा गया है. वहीं, विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस की सदस्यता हासिल करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का किया भाण्डा फोड़
वो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. अपने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 28 विधायकों को पर एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें चुनावी टिकट सौंपा है. पार्टी ने सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक और रोहतक से भारत भूषण बत्रा को भी टिकट दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/0GsZyTFDVD
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है और 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे. हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है, कागजात की जांच 13 सितंबर को होगी. नामांकन 16 सितंबर तक वापस लिए जा सकते हैं. विधानसभा चुनाव को लिए इसी हफ्ते बीजेपी ने भी हरियाणा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी,
इसे भी पढ़ें :-अपराध और नशामुक्त कर छत्तीसगढ़ को विकसित एवं समृद्ध बनाने में योगदान दें : मंत्री टंकराम वर्मा
जिसमें कई नेताओं का टिकट काटा गया था. भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 21 मौजूदा विधायकों पर भरोसा करते हुए और कम से कम 20 नए चेहरों को पेश करके 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. भगवा पार्टी ने हरियाणा में अपनी 10 साल की सत्ता विरोधी लहर को मात देने के लिए कम से कम आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है.