UP में बड़ा हादसा : लखनऊ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, एक मौत, 13 लोग घायल…

0
254
UP में बड़ा हादसा : लखनऊ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, एक मौत, 13 लोग घायल...

लखनऊ(UP) : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। अभी तक 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सभी घायलों को लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन, चिकित्सा विभाग, नगर निगम की तरफ से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :-CG News : मुख्य सचिव ने नियद नेल्ला नार योजना की प्रगति की समीक्षा की

दुर्घटनास्थल पर डीएम समेत जिले के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है।

इसे भी पढ़ें :-CG News : प्रदेश में 9 सितंबर को मनाई जाएगी बलराम जयंती-किसान दिवस

प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने से कई लोग दब गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। 13 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है जो कि तीन मंजिला बताया जा रहा है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। मौके पर आठ एंबुलेंस हैं। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एम्बुलेंस के लिए बोला गया है। घायलों को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरोजनी नगर बिल्डिंग हादसे का संज्ञान लिया है। साथ ही मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here