सरस्वती शिशु मंदिर निपानी में विद्यार्थियों ने किया गणेश प्रतिमा की स्थापना

0
215
सरस्वती शिशु मंदिर निपानी में विद्यार्थियों ने किया गणेश प्रतिमा की स्थापना

बालोद/निपानी : सरस्वती शिशु मंदिर निपानी में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई, जिसमें पूरे विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालयों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का पूजन कर स्थापित किया गया. जहाँ भैया बहिन द्वारा भगवान गणेश की पूजा हेतु, पुष्प, धुप दीप और नारियल लेकर उपस्थित हुए थे.

विद्यालय के आचार्य ज्योत कुमार व अन्य दीदियों की उपस्थिति में विधि-विधान से मंत्रोच्चार पूजन, दीप प्रज्वलन व आरती के साथ संपन्न हुआ. इसके बाद सभी में प्रसाद का वितरण किया गया पूजन संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान पर स्कुल के बच्चों ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया।

यह पहल न केवल बच्चों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि उनके अंदर निहित कला और संस्कृति के प्रति जुड़ाव को भी दर्शाता है।

पूजन के दौरान पूरे विद्यालय में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। सभी उपस्थितों ने भगवान गणेश से ज्ञान, समृद्धि और शुभता की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here