रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, बाढ़ की स्थिति पर हमारी सरकार अलर्ट है। सभी जिलों के कलेक्टरों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। आगे उन्होंने कहा, आज राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर हमारे वनों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले बहादुर वनकर्मियों और पर्यावरण संरक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज (बुधवार) भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में मुंगेली, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में भारी बारिश की संभावना है।
सुकमा, बीजापुर जिले में हालात बिगड़ रहे हैं। सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर है। हाईवे पर पानी भरने से दोनों शहरों से होते हुए छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र और तेलंगाना से संपर्क दूसरे दिन भी कटा रहा।