Chhattisgarh: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया…

0
223

बीजापुर: जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए जनअदालत लगाई थी. जिसमें दो लोगों को पुलिस मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया. वहीं तीसरे (छात्र) को रिहा किया है.

नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली दोनों ग्रामीणों के हत्या की जिम्मेदारी ली है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बीजापुर जिले के जप्पेमरका गांव के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाते हुए उनकी हत्या कर दी. वहीं जनअदालत से मिरतूर छात्रावास में अध्यनरत छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here