Chhattisgarh: वृद्धा आश्रम में धर्मांतरण, वीडियो वायरल…

0
272

सारंगढ़: सारंगढ़ जिले से धर्मांतरण को लेकर लगातार शिकायतें सामने आती रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर सारंगढ से धर्मांतरण को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस विडियो में एक महिला यह दावा करते नजर आ रही है कि प्रार्थना और आराधना करने से सभी दुख दूर हो जाते है। मामले को गंभीरता से तब लिया गया जब ये पता चला की यह वीडियो एक वृद्धाश्रम से वायरल हुआ है।

दरअसल सारंगढ़ जिले के ग्राम कुधरी में स्थित वृद्धाश्रम से एक वीडियो वायरल होने के बाद सारंगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर सर्व हिंदू समाज के हल्ला बोला है। बताया जा रहा है यह वीडियो ग्राम कुधरी में स्थित वृद्धा आश्रम सियान सदान का है, वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है। की महिला यह बोलती दिख रही है कि प्रार्थना करने से लोगो को चंगाई मिलती है।

इस दौरान महिला केअगल बगल में कुछ वृद्ध महिला और पुरुष भी देखे जा सकते है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सारंगढ़ सर्व हिंदू समाज द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है, साथ ही वृद्धा आश्रम। को मिलने वाली शासन के तरफ से अनुदान राशि को भी बंद करने की मांग की गई है।

वही इस मामले में संयुक्त कलेक्टर एस. के टंडन ने कहा कि सर्व हिंदू समाज द्वारा धर्मांतरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला बाल विकास को जांच करने का आदेश दिया गया। मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद वास्तविकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here