Raipur: मुख्यमंत्री साय ने विकास प्राधिकरणों में नियुक्ति की, देखिये लिस्ट…

0
348

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद व पत्थलगांव विधायक गोमती साय को सरगुजा क्षेत्र विकास प्रधिककरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आगामी आदेश तक उन्हें सरगुजा क्षेत्र विकास प्रधिककरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इधर, बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विधायक लता उसेंडी को दी गई है। वहीं, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मरवाही के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को दी गई है।

वहीं, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में विधायक गुरु खुशवंत साहेब को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here