spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: डीजे साउंड सिस्टम बंद होंगे, तो शराब व्यवसाय भी बंद हो,...

Chhattisgarh: डीजे साउंड सिस्टम बंद होंगे, तो शराब व्यवसाय भी बंद हो, CM के नाम ज्ञापन…

रायगढ़: डीजे साउंड यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सोमवार को मिनी स्टेडियम में धरना प्रदर्शन किया। डीजे पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि डीजे साउंड सिस्टम बंद होंगे, तो शराब व्यवसाय भी बंद हो। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर CM के नाम ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान डीजे साउंड यूनियन ने कहा कि साउंड और धुमाल वालों के सामानों को जब्त किया जा रहा है। राजसात कर जुर्माना लगाने की धमकी दी जा रही है। आदेश में 55 डीबी में साउंड और धुमाल को बजाने कहा गया है, लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि एक बार का हार्न 90 डीबी से ज्यादा बजता है।

​​​​डीजे संचालकों ने विरोध जताया और इस आदेश के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उन्होंने अपने हाथों में रखे तख्ती में यह लिख रखा था कि डीजे धुमाल बंद होगा तो शराब व्यवसाय भी बंद होना चाहिए। भगवान से बड़ा क्या प्रशासन है। प्रशासन को अपना आदेश वापस लेना होगा। उनका कहना था कि साउंड सिस्टम, धुमाल के बंद होने से कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img