पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक का रायपुर में अभिनंदन

0
130
पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक का रायपुर में अभिनंदन

रायपुर : पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक का रायपुर में अभिनंदन हुआ। डॉ पाठक एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ पी.एल.के. मूर्ति आगामी 20 से 22 दिसंबर 2024 तक रायपुर में आयोजित होने वाली कांफ्रेंस की तैयारियों के लिए रायपुर प्रवास पर हैं जहां रायपुर चैप्टर चैयरमेन डॉ शाहिद अली एवं अन्य पदाधिकारियों ने डॉ पाठक का बुकें भेंट कर स्वागत किया।

पीआरएसआई के डॉ पाठक ने आयोजन के प्रारंभिक तैयारियों पर परिचर्चा की। चैप्टर चैयरमेन डॉ. शाहिद अली ने बताया कि इस बार रायपुर में आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस की थीम ’राष्ट्रीय मूल्यः अंतर्राष्ट्रीय दक्षताएँ- जनसंपर्क की भूमिका’ होगी। 20 से 22 दिसंबर 2024 तक तीन दिवसीय ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल रायपुर में होगा। इस 46वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस की गतिविधियों के बारे जानकारी लेने एवं आवश्यक मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक, सेक्रेटरी जनरल डॉ. पी.एल.के. मूर्ति रायपुर दौरे पर हैं।

वे पीआरएसआई रायपुर चैप्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे एवं कॉन्फ्रेंस की सफल आयोजन के लिए आवश्यक रणनीति बनाएंगे। इस अवसर पर चैप्टर सचिव डॉ. कुमार सिंह तोप्पा, सह सचिव सोनाली दत्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. दानेश्वरी संभाकार, कार्यकरणी सदस्य भूपेश कुमार त्रिपाठी सहित अनिल बघेल, शिरिश शाह, अभय, प्रद्युमन सिंह एवं अन्य शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here