Chhattisgarh: सुकमा जिले में 15 दिनों के भीतर उल्टी-दस्त से 7 ग्रामीणों की मौत…

0
182

सुकमा: सुकमा जिले के चितलनार ग्राम पंचायत में बीते 15 दिनों के भीतर उल्टी-दस्त से सात ग्रामीणों की मौत हो गई है. पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया था, लेकिन बीते चार दिनों में हुई चार लोगों की मौत ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है.

ग्रामीण बताते हैं कि ग्राम पंचायत चितलनार में 8 सितंबर को बाढ़ आई था, जिसमें पूरा गांव जलमग्न हो गया था. समय के साथ गांव बाढ़ से निजात तो पा गया, लेकिन उसके बाद उल्टी-दस्त का कहर शुरू हो गया. बीते 15 दिनों के दौरान 7 ग्रामीणों की मौत गवाह है कि गांव में कहीं कुछ गड़बड़ है, जिसका पता ग्रामीण तो दूर जिला प्रशासन भी लगाने में असमर्थ है.

जाहिर है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने पहले दौरे के दौरान ग्रामीणों के उपचार में खानापूर्ति की, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को जान देकर चुकाना पड़ा है. अगर समय रहते कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने केवल सीएमएचओ को, और सीएमएचओ ने अपने अधीनस्थों को निर्देश देने के अलावा स्वयं की सक्रियता दिखाई होती तो यह हाल नहीं होता.
उल्टी-दस्त से शुरुआती मौतों के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का उपचार किया था, लेकिन उपचार के बाद भी चार लोगों की मौत से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एक बार फिर मेडिकल टीम गांव में पहुंच गई है. लेकिन साथ में यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि पहली बार लगाए गए कैंप में खामियां क्यों नहीं पकड़ी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here