दिल्ली में बड़ा धमाका : गंदी दुर्गंध, चारों तरफ धुंआ-धुंआ, 2 KM दूर तक गूंजी आवाज… पुलिस ने बयान में बताई कई बड़ी बातें

0
310
दिल्ली में बड़ा धमाका : गंदी दुर्गंध, चारों तरफ धुंआ-धुंआ, 2 KM दूर तक गूंजी आवाज... पुलिस ने बयान में बताई कई बड़ी बातें

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में रविवार की सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर ऐसा बड़ा धमाका हुआ जिससे लोग सहम गए. चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था. अच्छी बात ये रही कि बच्चों के स्कूल की छुट्टी होने के कारण ये बड़े हादसे में तब्दील होने से बचा. रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने इस धमाके को लेकर मिडिया से बात की. उन्होंने कई बातें बताईं.

इसे भी पढ़ें :-आदिवासी मुख्यमंत्री और आदिवासी वनमंत्री की बदनियति से छत्तीसगढ़ के आदिवासी पाई-पाई के लिए मोहताज

डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की मूल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि किसने कराया और ये किस तरह का धमाका था. इसकी आवाज घटनास्थल से कम से कम दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई. विस्फोटकों को शॉकवेव प्रभाव पैदा करने के लिए तैनात किया गया था, जिससे विस्फोट के दौरान आसपास की इमारतों और वाहनों की खिड़कियां टूट गईं.

इसे भी पढ़ें :-माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के शुरू होने से जुड़ा सीधे बड़े शहरों से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here