BIG NEWS: उप निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित..

0
465

बलिया: बलिया जिले के भीमपुरा थाना में तैनात एक उप निरीक्षक सहित दो पुलिसर्किमयों को अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी और आरक्षी रामसागर निषाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों पर जनता के साथ दुर्व्यवहार करने से आम जनमानस में पुलिस की छवि धुमिल करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता आदि के आरोप हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निलंबन आदेश रविवार रात जारी किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here