spot_img
HomeBusinessNeeraj Kulshrestha: भारत की वृद्धि दर को देखते हुए विदेशी निवेशक ‘एनएसई-क’...

Neeraj Kulshrestha: भारत की वृद्धि दर को देखते हुए विदेशी निवेशक ‘एनएसई-क’ में भागीदारी बढ़ाएंगे…

सिंगापुर: एनएसई इंटरनेशनल क्लियंिरग के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीरज कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ‘एनएसई-क’ पर कारोबार में तेजी देखी जा रही है और भारत की समग्र वृद्धि दर में बढ़ती वैश्विक रुचि से यह गति जारी रहने की संभावना है।

सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल (एसएफएफ) में सोमवार को कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विदेशी निवेशकों द्वारा गिफ्ट सिटी निफ्टी में अपनी भागीदारी बढ़ाने की संभावना है। ‘एसएफएफ वीक’ की शुरुआत सोमवार को हुई।

कुलश्रेष्ठ ने कहा, ‘‘ जुलाई 2023 में एनएसई निफ्टी को गिफ्ट सिटी में एनएसई क में स्थानांतरित करने से संबंधित ंिचताएं दूर हो गई हैं। इसके बाद से जुलाई 2023 में नौ अरब अमेरिकी डॉलर के ‘ओपन इंटरेस्ट ट्रेड’ के साथ 60 अरब डॉलर से बढक़र अक्टूबर 2024 में 100 अरब डॉलर और ‘ओपन इंटरेस्ट’ के 20 अरब डॉलर से अधिक तक की वृद्धि जारी रही …यह भारत की विकास गाथा में मजबूत विश्वास को दर्शाती है।’’

एनएसई क एक अंतरराष्ट्रीय बहु-परिसंपत्ति सूचकांक है जिसे जून 2017 में गिफ्ट सिटी में स्थापित किया गया है। इसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी में निवेश और व्यापार करना बहुत आसान है।

कुलश्रेष्ठ ने कहा, ‘‘ लोग निफ्टी में निवेश कर रहे हैं, जो देश की 50 बड़ी कंपनियों का समूह है और यह भारत की विकास गाथा में भाग लेने का सबसे अच्छा तरीका है।’’ इस बीच, नाम उजागर न करने की शर्त पर एक कारोबारी ने कहा, ‘‘ उत्पाद विकास की तीव्र गति जारी है, खासकर निफ्टी में मात्रा में वृद्धि को देखते हुए।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img