spot_img
Homeक्राइमBIG NEWS: पंजाब में शिवसेना (हिंद) के एक नेता के घर पर...

BIG NEWS: पंजाब में शिवसेना (हिंद) के एक नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंकने को लेकर चार लोग गिरफ्तार

लुधियाना: शिवसेना (हिंद) के एक नेता के घर पर पेट्रोल बम हमले में कथित संलिप्तता को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिवसेना (हिंद) के नेता हरकीरत ंिसह खुराना के आवास पर दो नवंबर को पेट्रोल बम फेंका गया था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।

लुधियाना के पुलिस आयुक्त कुलदीप ंिसह चहल ने यहां मीडिया को बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चहल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक मनीष को विदेश में रह रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक दुर्दांत आतंकवादी हरजीत ंिसह उर्फ लड्डी से निर्देश मिल रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शेष तीन आरोपियों की पहचान रवीन्द्रपाल ंिसह, अमित और जसंिवदर ंिसह के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि लवप्रीत ंिसह नामक एक अन्य आरोपी फरार है। चहल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये ये चारों आरोपी शिवसेना (भारत वंशी) के नेता योगेश बख्शी के घर पर 16 अक्टूबर को पेट्रोल बम फेंकने में भी शामिल थे।

आयुक्त के अनुसार, इन घटनाओं का मकसद पंजाब में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने बख्शी और खुराना को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि दोनों आतंकवाद के विरूद्ध मुखर हैं।
पुलिस ने बताया कि उसने इस अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img