Karnataka Bypolls: कर्नाटक की तीनों सीटों पर BJP-JDS आगे…

0
637

कर्नाटक: कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों – चन्नपटना, शिगगांव और संदूर – पर 13 नवंबर को मतदान हुआ. 2023 के विधानसभा चुनावों में इन सीटों से जीतने वाले उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट खाली कर दी और ये सीटें खाली हो गईं. सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और भाजपा-जेडीएस को उम्मीद है कि वे सीटें सुरक्षित रखेंगे और दक्षिणी राज्य में अपनी ताकत साबित करेंगे.

चन्नपटना में, जेडीएस ने तीसरी पीढ़ी के नेता और कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को एनडीए के टिकट पर उतारा और पांच बार के विधायक सीपी योगेश्वर कांग्रेस के टिकट पर उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं शिगगांव में, पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई के बेटे भरत बोम्मई ने भाजपा से टिकट हासिल किया और उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के यासिर अहमद खान से है. संदूर में, कांग्रेस के ई तुकाराम की पत्नी ई अन्नपूर्णा का मुकाबला भाजपा के बंगारू हनुमंथु से है.

कर्नाटक की तीनों सीटों पर BJP-JDS आगे

कर्नाटक की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन आगे चल रहा है, जहां मतगणना चल रही है. हालांकि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त दिखाई, लेकिन पहले दौर की मतगणना के बाद भाजपा-जेडीएस ने बढ़त बना ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here