देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बारात में आतिशबाजी के दौरान झुलसने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गयी। बरहज के थाना प्रभारी राहुल ंिसह ने बुधवार को बताया कि जिले के महुई खडेसर गांव के रहने वाले निरंजन का बेटा अभिनन्दन उर्फ कान्हा बरहज में अपनी ननिहाल में रहता था और यहीं पढ़ाई करता था।
उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर को विद्यासागर यादव नामक व्यक्ति के घर खुखुंदू के जिगनी सोनहौली से बारात आयी थी, कान्हा बारात देखने गया हुआ था, इस दौरान लोहे के पाइप से बनी ‘पोटाश गन’ आतिशबाजी की जा रही थी।
ंिसह ने कहा कि आतिशबाजी की चपेट में आकर कान्हा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उन्होंने कहा कि बाद में 10 दिसंबर को उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां आज उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।