भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री, भारत रत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वतंत्र भारत को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विविधता को ताकत बनाते हुए विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया।
उन्होंने संवैधानिक ढांचे को मजबूत बनाने में प्रत्येक नागरिक के योगदान को भी रेखांकित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का समर्पण हमें सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।