Raipur: हमर अस्पताल लाइब्रेरी, पचरी घाट निर्माण, महिलाओं के लिए बैठक शेड और वृक्षारोपण कराने का जनहित में प्रस्ताव पारित…

0
192

रायपुर: सरजू बांधा नया तालाब घाट विकास समिति टिकरापारा ,रायपुर की एक बैठक अध्यक्ष माधव लाल यादव की अध्यक्षता में तालाब में हो रहे विकास कार्य को लेकर हुई।

समिती की मांग पर पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद श्री बृज मोहन अग्रवाल द्वारा स्वीकृत एक करोड़ रुपए की राशि से तालाब में सौंदरीयकरण एवं अन्य विकास कार्य चालू हुआ है इस हेतु समिती ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है।

समिति के सदस्यों ने सांसद बृज मोहन अग्रवाल से यह भी मांग की तालाब के किनारे को अवैध कब्जे से सुरक्षित रखने खाली जमीन पर हमर अस्पताल भवन ,विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी, महिलाओं के लिए स्नान व बैठने की व्यवस्था घाट का निर्माण, वृक्षारोपण कराने की मांग की है।

बैठक में समिति के उपाध्यक्ष रवि धनगर, सचिव गोवर्धन झंवर ,रतन बेद,संजय चंद्राकर, राजेश सिंह ठाकुर, धन्नू लाल देवांगन, अशोक पटेल, महादेव यादव, रमेश यादव उपस्थित थे ।

उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव सचिव गोवर्धन झंवर ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

प्रति,
श्रीमान संपादक मोहदय, प्रकाशनार्थ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here