रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित टैलेंट कांटेस्ट 2024 के ऑडिशन कल रविवार 22 दिसंबर को राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित करेंसी टॉवर में आयोजित किया जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए आयोजक केडी इवेंट्स के धनंजय सोनी एवं हेमा वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी उपस्थित रहेगी।
आयोजकों ने बताया कि सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग, एक्टिंग सहित कॉमेडी क्षेत्र में रुचि रखने वाले राजधानीवासियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जहां विजेताओं को द छत्तीसगढ़ वेब सीरीज में भी काम करने का मौका दिया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्टिंग का समय दोपहर 2 बजे है जहां रात 8 बजे तक ऑडिशन लेकर प्रतिभा को खोजने और निखारने का कार्य किया जाएगा।