दंतेवाड़ा : (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का आयोजन 17 जनवरी को यातायात कार्यालय, परिसर दंतेवाड़ा में

0
134
दंतेवाड़ा : (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का आयोजन 17 जनवरी को यातायात कार्यालय, परिसर दंतेवाड़ा में

दंतेवाड़ा, 16 जनवरी 2025 : जिला परिवहन विभाग से दी गई जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ‘‘35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025‘‘ का आयोजन 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक किया चुका है। जिस हेतु शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आम नागरिकों को लाभ पहुंचाने हेतु लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन स्थान यातायात कार्यालय, परिसर दंतेवाड़ा में 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 10. 00 बजे किया गया है।

इस संबंध में इच्छुक व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सेवा शुल्क 100 रुपये नियत है। साथ ही परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस,टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार रुपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस हेतु शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्क्रीनिंग, कम्प्रेसिंग एवं अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपये, ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेज का प्रिंट आउट शुल्क 5 रुपए,

अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) हेतु प्रति वाहन शुल्क एवं निवास संबंधी प्रमाण आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट शासन द्वारा जारी आईडी, 2 फोटो, लोकल पता हेतु किरायानामा, शपथ पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, 10वीं अंकसूची की छायाप्रति अनिवार्य किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here