Australian Open: दो बार की चैम्पियन सबालेंका चौथे दौर में…

0
834

मेलबर्न: दो बार की गत चैम्पियन एरिना सबालेंका ने आस्ट्रेलियाई ओपन में अपना विजय अभियान आगे बढाते हुए क्लारा टाउसन को हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। सबालेंका ने यह मुकाबला 7 . 6, 6 . 4 से जीता। इस सत्र में यह सबालेंका की लगातार आठवीं और मेलबर्न पार्क पर लगातार 17वीं जीत थी।

उन्होंने दस दिन पहले ब्रिसबेन इंटरनेशनल जीता था। एक अन्य मैच में अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा ने लौरा सीजमंड को 6 . 1, 6 . 2 से मात दी। सीजमंड ने दूसरे दौर में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग ंिकवेन को हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here