नई दिल्ली: उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी अगले महीने की 7 तारीख को दिवा शाह के साथ शादी करने जा रहे हैं. अब तक ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी शादी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तरह एक मेगा इवेंट होगी, जिसमें टेलर स्विफ्ट से लेकर कई सेलिब्रिटी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी.
अब गौतम अडानी ने खुद साफ कर दिया है कि उनके बेटे की शादी आम लोगों की तरह बेहद सामान्य तरीके और रीति रिवाजों से होगी.
गौतम अडानी और उनका परिवार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने पहुंचा था. जहां संवाददताओं से बातचीत में उन्होंने इस बात को साफ किया कि उनके बेटे की शादी काफी सामान्य रहने वाली है.
ना होगा दिखावा, ना ही शोर-शराबा
प्रयागराज में जब गौतम अडानी से ये पूछा गया कि क्या उनके बेटे जीत की शादी ‘सेलिब्रिटी का महाकुंभ’ होगी. इसके जवाब में गौतम अडानी ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा. ये शादी काफी सामान्य तरीके और रीति-रिवाजों से होगी. ठीक आम लोगों की शादी की तरह’
गौतम अडानी ने महाकुंभ में परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में मंगलवार को डुबकी लगाई. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बात कही. उनके साथ पत्नी प्रीति अडानी, बड़े बेटे करन अडानी और बहू परिधि अडानी, पोती कावेरी और छोटे बेटे जीत अडानी मौजूद रहे.
जीत अडानी का विवाह सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से होने जा रहा है. 28 साल के जीत अडानी की दिवा से मार्च 2023 में ही सगाई हो गई थी. उनका सगाई का कार्यक्रम बेहद निजी था, जो अहमदाबाद में हुआ था.
सोशल मीडिया पर चल रहीं थी ये अटकलें
जब से गौतम अडानी के बेटे की शादी की तारीख सामने आई है, तभी से सोशल मीडिया पर इसके इंतजामों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. इसमें पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट के शामिल होने से लेकर एलन मस्क और बिल गेट्स जैसे बड़े बिजनेसमैन के शामिल होने की बात कही जा रही थी. वहीं इसमें 1000 लग्जरी कार, सैकड़ों प्राइवेट जेट, 58 देशों से शेफ (रसोइया) को बुलाने की भी खबरें वायरल थीं. इस पूरी शादी का खर्च 10,000 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा था.
पिछले साल जब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी जुलाई में राधिका मर्चेंट के साथ हुई थी, तो उसके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च 2024 में शुरू होकर करीब 4 महीने चले थे. इन फंक्शंस में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स तक शामिल हुए थे. जबकि रिहानी, जस्टिन बीबर और दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स ने परफॉर्मेंस भी दी थी.