BIG NEWS: स्कूल बैंड प्रतियोगिता बच्चों में गौरव, देशभक्ति की भावना बढ़ाएगी

0
135

नयी दिल्ली: रक्षा सचिव आर. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों में एकता की भावना और देश के प्रति गौरव एवं देशभक्ति का जज़्बा बढ़ाने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस समारोह से पहले यहां राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

सिंह, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां देश भर से चुने गए शीर्ष 16 स्कूल बैंड ‘ग्रैंड फिनाले’ में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

रक्षा सचिव ने आयोजन स्थल पर प्रतिस्पर्धी टीमों के सदस्यों के रूप में भाग ले रहे छात्रों और अन्य को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘ग्रैंड फिनाले’ में 466 स्कूली छात्रों की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वार्षिक परेड में सैन्य बैंड की भागीदारी का जिक्र करते हुए ंिसह ने कहा कि सशस्त्र बलों में सैन्य संगीत की बहुत जीवंत परंपरा है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा मनोबल बढ़ाती हैं, समारोहों को गरिमा प्रदान करती है और प्रतिभाशाली लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देती है।

रक्षा सचिव ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोहों में सह-प्रतिभागी बनने के लिए ‘‘प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों को शामिल और प्रोत्साहित करने’’ के प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल बैंड का दस्ता…बच्चों और वयस्कों में समान रूप से देशभक्ति का जुनून जगाता है, जिससे एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा होती है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों में एकता, सामूहिक भावना तथा अपने स्कूल और देश के प्रति गौरव की गहरी भावना को बढ़ाना है, ताकि उन्हें देशभक्त और देश का उपयोगी नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जा सके। रक्षा मंत्रालय ने पूर्व में कहा था कि प्रतियोगिता के अंतिम चरण में पहुंचने वाली टीमों के छात्रों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। अंतिम चरण में पहुंचने वाली कुछ टीमों को कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करने के लिए नामित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here