कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 76वॉ गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा

0
141
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 76वॉ गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा

रायपुर : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि देश के सबसे बडे व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 76वॉ गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा।

76वॉ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अथिति कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी जी रहेगें। राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह 8 : 45 में कैट के प्रदेश कार्यालय, मकान नम्बर सी -01, ई.ए.सी. कालोनी, आक्सीजोन गार्डन के पास कैनाल लिकिंग रोड, रायपुर में होगा।

कैट एवं युवा टीम के सभी पदाधिकारियों तथा समस्त व्यापारी एवं उद्योगपति बंधुओं से आग्रह किया है कि वे समय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में अवश्य ही उपस्थित होवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here