Baghpat में लड्डू पर्व के दौरान स्टेज ढहने से मची भगदड़, 7 की दर्दनाक मौत ; 50 से ज्यादा लोग घायल

0
594
Baghpat में लड्डू पर्व के दौरान स्टेज ढहने से मची भगदड़, 7 की दर्दनाक मौत ; 50 से ज्यादा लोग घायल

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat ) में मंगलवार (28 जनवरी) को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के दौरान, लड्डू पर्व मनाया जा रहा था. इसी दौरान परिसर में बना लकड़ी का स्टेज अचानक से ढह गया. जिसके बाद कई लोग इस स्टेज के नीचे दब गए. इस हादसे के बाद परिसर में भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 50 से ज्यादा श्रद्धालु स्टेज के नीचे दबने और भगदड़ के चलते घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: महाकुंभ में करोड़ों लोगों को मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट सुविधा देने के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि ये हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर मंगलवार (28 जनवरी) की सुबह हुआ. यहां के जिस परिसर में लड्डू महोत्सव बनाया जा रहा था वहां बल्ली से बना स्टेज अचानक ढह गया, इस दौरान कई लोग उसके नीचे दब गए. इतना ही नहीं, घटना के बाद मौके पर भगदड़ भी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.

इसे भी पढ़ें :-लंबे समय से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए किया गया सेवा मुक्त

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 से 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जान रहे हैं.

मंगलवार की सुबह बागपत में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं. साथ ही उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं. इसी के साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here