अफगानिस्तान : अफगानिस्तान के उत्तरी शहर कुंदुज में काबुल बैंक की शाखा के बाहर मंगलवार सुबह हुए विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 30 अन्यों के घायल होने की खबर है.
इसे भी पढ़ें :-अफगानिस्तान : काबुल बैंक की शाखा के बाहर बड़ा धमाका, 25 लोगों की मौत, 30 घायल
अमु टीवी ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोट में मारे गए लोगों में से अधिकांश तालिबान के सदस्य थे. सूत्रों ने पुष्टि की कि मारे गए लोगों में कुंदुज के पुलिस जिले 4 के तालिबान सुरक्षा कमांडर जकारिया भी शामिल हैं.