त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की गणना पर्ची में त्रुटि सुधार को लेकर स्पष्टीकरण जारी

0
254
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की गणना पर्ची में त्रुटि सुधार को लेकर स्पष्टीकरण जारी

एमसीबी/27 फरवरी 2025 : जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में टुकेश्वर पटेल, शिक्षक (मा.शा.सेजेस चिरमिरी) पीठासीन अधिकारी, सुनील कुमार यादव, शिक्षक (मा.शा. डोमनहिल) मतदान अधिकारी क्रमांक 01, अजय यादव, शिक्षक (मा.शा. गेल्हापानी) मतदान अधिकारी क्रमांक 02 तथा अरविंद्र कुमार सिंह, आर.एच.ओ. (पुरुष), चिकित्सा अधिकारी (खड़गवां) मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के रूप में नियुक्त थे।

इनकी ड्यूटी मतदान केंद्र क्रमांक 137, प्राथमिक शाला ओहनिया में लगाई गई थी। इन अधिकारियों द्वारा तैयार मतगणना पर्ची (परिशिष्ट 28) में त्रुटिवश प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह द्वारा प्राप्त 17 मत जयकरण सिंह के स्थान पर अंकित हो गए, जबकि जयकरण सिंह द्वारा प्राप्त 62 मत जगत बहादुर सिंह के नाम दर्ज हो गए। अभ्यर्थियों को यह गणना पर्ची दी जा चुकी थी, जिनके द्वारा इसे रफ टाइप की पर्ची बताया गया।

अभ्यर्थियों ने कहा कि यह पर्ची स्वीकार है और केवल संबंधित स्थान पर (ARROW) से चिन्हांकित कर दिया जाए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें अन्य केंद्रों से भी गणना पर्ची लेनी है। मतदान दलों द्वारा इस संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत), भरतपुर को जमा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here