नारायणपुर : त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025…निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बने नारायण मरकाम

0
230
नारायणपुर : त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025...निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बने नारायण मरकाम

नारायणपुर, 05 मार्च 2025 : त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत् जिले के 11 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए सदस्यों में से जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र बेनूर के सदस्य नारायण मरकाम को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नेड़नार के सदस्य प्रताप सिंह मण्डावी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर अभिषेक गुप्ता के द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में निर्विरोध निर्वाचन पश्चात् उन्हें प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत एवं त्रि-स्तरीय पंचायत के नोडल अधिकारी विक्रम बहादुर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

निर्वाचन क्षेत्र बिंजली से जिला पंचायत सदस्य कमलेश्वरी बिसेल नाग, बोरण्ड से हीना नाग, एड़का से संतनाथ उसेण्डी, रेमावण्ड से सुखयारीन सलाम, गढ़बेंगाल से प्रमिका सुकमन कचलाम, महिमागवाड़ी से लता कोर्राम, छोटेडोंगर से राकेश उसेण्डी, कुंदला से शांति नेताम, नेड़नार से प्रताप सिंह मण्डावी और ओरछा से गुड्डू उसेण्डी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here